25 हजार का इनामी यूपी में चला रहा था गुड़ की चरखी

रुड़की(आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। वह बहराइच में गुड़ की चरखी चला रहा था। गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सफरपुर में प्रधान के चुनाव में झगड़ा हो गया था। इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली थी। आरोपियों को उम्र कैद की सजा सुनाई गई। जुल्फिकार और आबिद ने ऊपरी कोर्ट में जमानत की याचिका दायर की थी। करीब एक साल से आबिद और जुल्फिकार फरार चल रहे थे। एसएसपी के आदेश पर हत्या में फरार जुल्फिकार और आबिद के खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

error: Share this page as it is...!!!!