05/01/2024
24 दिन बाद गुमशुदा महिला सकुशल बरामद
पौड़ी(आरएनएस)। चौबट्टाखाल के एक राजस्व क्षेत्र की विवाहिता के अपहरण मामले में खोजबीन कर रही सतपुली पुलिस ने 24 दिनों के बाद गुमशुदा महिला को बरामद कर लिया है। थानाध्यक्ष दीपक तिवारी ने बताया कि गुमशुदा महिला को कोटद्वार कोर्ट भेज दिया गया है। जहां कोर्ट के समक्ष अपहृत महिला के बयान दर्ज कराए जाएंगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि बीते नवंबर माह में गुमशुदा महिला की तहरीर राजस्व क्षेत्र में दी गई थी। उसके बाद मामला रेगुलर पुलिस को आया। पुलिस ने गुमशुदा महिला को कोटद्वार से सकुशल बरामद किया।