एसआरएचयू का दीक्षांत समारोह 23 दिसम्बर को, रक्षा मंत्री होंगे मुख्य अतिथि

ऋषिकेश। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत के लिए स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय पूरी तरह तैयार है। शनिवार को रक्षा मंत्री एसआरएचयू के 5वें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। समारोह में 1316 छात्रों को डिग्री दी जानी है।
शुक्रवार को रक्षा मंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर एसआरएचयू में स्टाफ, फैकल्टी और छात्र-छात्राओं ने रिहर्सल भी की। एसआरएचयू के कुलपति डॉ. विजय धस्माना ने बताया कि 24 दिसंबर को दोपहर 12 बजे से दीक्षांत समारोह का शुभारंभ होगा। जिसमें मुख्य अतिथि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विशिष्ट अतिथि के तौर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डा. धन सिंह रावत शामिल होंगे। कहा कि विवि के पंचम दीक्षांत समारोह को भव्य बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। समारोह में 24 टॉपर छात्र-छात्राओं को एकेडमिक अवार्ड, तीन छात्र-छात्राओं को स्वामी राम बेस्ट ग्रेजुएट अवार्ड जबकि पांच शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि सहित 1316 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की जाएगी।


शेयर करें