22 जनवरी को दुल्हन की तरह सजेगी हरकी पैड़ी

हरिद्वार(आरएनएस)। रामलला 22 जनवरी को गर्भगृह में विराजित होंगे। मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पर इस दिन अयोध्या ही नहीं बल्कि हरिद्वार में भी जश्न का माहौल रहेगा। हरकी पैड़ी को अयोध्या की तरह फूलों से सजाया जाएगा। शाम को गंगा आरती के बाद हजारों दीप जगमगाएंगे। श्रीगंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि 22 जनवरी को खुशी मनाते हुए धर्मनगरी हरिद्वार की हरकी पैड़ी पर भी श्रीगंगा सभा की ओर से हजारों दीपक जलाकर इस उत्सव को मनाया जाएगा। उत्सव को लेकर तैयारियां चल रही है। बताया कि हरकी पैड़ी को फूलों से सजाया जाएगा, इसके लिए तैयारी की जा रही है।