पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, इतनी रही तीव्रता

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में आए दिन भूकम्प के झटके महसूस हो रहे हैं। अभी ताजा वाकया आज का है जब भरी दोपहर पिथौरागढ़ क्षेत्र में लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप के झटकों से लोग दहशत में आ गए। फ़िलहाल भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है। भूकंप दिन में ठीक डेढ़ बजे आया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.4 रही तथा भूकंप का केंद्र नेपाल में भूतल से 10 किमी नीचे था। बता दें कि दो दिन पूर्व बागेश्वर में और 10 दिन पहले उत्तरकाशी में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!