स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

रुडकी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के पास से 3.15 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। एसओ धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर नशे के खिलाफ क्षेत्र में चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर धनौरी चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण ने दोनों गंगनहरों के बीच में एक बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार पकड़ लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो पकड़े गए आरोपी की तलाशी तो उसके पास 3.15 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी ने अपना नाम नफीस निवासी कलियर बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। टीम शामिल एसओ धर्मेन्द्र राठी,धनौरी चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद बिजल्वाण, कांस्टेबल इलियास, सुबोध,तेजपाल आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version