10 ग्राम स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस प्रशासन की ओर से अवैध नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक युवक को दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया है। इधर, पुलिस लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शनिवार को पुलिस को यह सफलता हाथ लगी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाल नरेश चौहान खटीमा में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।बीती शनिवार को पुलिस ने इस्लामनगर खानका मजार के पीछे मैदान के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने फरमान उर्फ फुकना निवासी वार्ड संख्या चार इस्लामनगर को दस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है। टीम में एसएसआई लक्ष्मण सिंह, एसआई होशियार सिंह, नासिर, शहनवाज, तपेंद्र जोशी, नवीन कन्याल रहे।