2011 में खरीदा प्लॉट, 2021 में किसी और ने बना लिया घर

रुद्रपुर। खेड़ा क्षेत्र में एक ही प्लॉट दो लोगों को बेचने का मामला सामने आया है। वर्ष 2011 में दिल्ली निवासी एक व्यक्ति ने यह प्लॉट खरीदा था। जब वर्ष 2021 में देखा तो वहां घर बन गया। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वसंत कुंज एनक्लेव नई दिल्ली निवासी हरीश सिंह पुत्र शिव सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि जगदीश बिष्ट उसके पैतृक गांव का निवासी है। उसका उनके दिल्ली स्थित निवास पर आना-जाना रहता था। उसने रुद्रपुर में प्लॉट खरीदने के लिए शैलजा फार्म निवासी नीलकंठ प्रॉपर्टी के मालिक रोशन अरोड़ा से मिलवाया। इसके बाद जगदीश और रोशन ने कुंवर दीपक सिंह चौहान से उसे वर्ष 2011 में 15 लाख रुपये में शैलजा फार्म स्थित खेड़ा में एक प्लॉट खरीदवाया। वर्ष 2021 में आकर प्लॉट देखा तो पता चला कि वह किसी अन्य को बेच दिया गया और उसने इस पर मकान बना लिया है। जब जगदीश बिष्ट और रोशन अरोड़ा को प्लॉट के संबंध में फोन किया तो उन्होंने किसी प्रकार का सहयोग करने से साफ इनकार कर दिया। उसने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने जगदीश विष्ट, रोशन अरोड़ा और कुंवर दीपक सिंह चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Exit mobile version