20 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार

ऋषिकेश। आबकारी विभाग ने चेकिंग के दौरान एक कार से 20 पेटी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार सीज कर आरोपी पर आबकारी अधिनियम में केस दर्ज किया। आबकारी विभाग की निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि बुधवार देर रात उनकी टीम ने चेकिंग के दौरान नटराज चौक के पास एक कार को रोका। कार की तलाशी लेने पर 20 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। आरोपी कार चालक की पहचान विकास कश्यप निवासी पानीपत, हरियाणा के रूप में हुई है। आबकारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धारा में केस दर्ज किया गया। जबकि कार को सीज करने की कार्रवाई की गई। आबकारी टीम में सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा डोबरियाल, रीना शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!