20 गांवों के ग्रामीणों ने पांच हजार से अधिक बीज बम तैयार किये

नई टिहरी। जैव विविधता बनाए रखने के साथ जंगली जानवरों के भरण-पोषण के लिए संचालित बीज बम अभियान के तहत माउंट वैली डेवलपमेंट की भिलंगना और जाखणीधार ब्लॉक के 20 गांवों के ग्रामीणों ने पांच हजार से अधिक बीज बम तैयार किये हैं।
माउंड वैली संस्था के प्रतिनिधि नव प्रभात ने बताया बीते नौ जुलाई को सीएम पुष्कर धामी ने बीज बम अभियान की शुरुआत की थी। संस्था की ओर से क्षेत्र के चाह-गडोलिया, पडागली, बनचुरी, डखवाण, केमर-बासर, भल्डगांव, कोटी, मठियाली स्वाती, स्वाड़ी, गेंवली, जीआईसी पौखाल, मगरों, कोठियाड़ा, घुमेटीधार सहित 20 गांवों की महिलाओं और छात्रों ने मिलकर पांच हजार से अधिक बीज बम तैयार किए हैं। बताया चुलू, खुमानी, मक्का,आडू, पुलम,नाशपाती, खीरा, कद्दू, लौकी, तौरी आदि के बीजों को मिट्टी और गोबर के गोले रखकर बीज बम तैयार किया गया है। प्रत्येक गोले में तीन-तीन बीज डालकर उसे जंगल और बंजर भूमि में बोया गया है। संस्था से जुड़ी प्रतिभा, अंजलि, अीनता ने बताया कि आने वाले दिनों में बीज बम अभियान को लेकर लोगों को जागरुक कर अभियान को तेज किया जाऐगा।


शेयर करें