20 दिन बाद भी नहीं ली प्रशासन ने आपदा पीडि़त परिवार की सुध

पिथौरागढ़। कनारीपाभैं में आपदा के 20 दिन बाद भी पीडि़त परिवार को मुआवजा न मिलने से ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है। उन्होंने प्रशासन पर आपदा प्रभावितों की अनदेखी का आरोप लगाया है। कहा दो बार प्रशासन के आला अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद निरीक्षण को भी कोई नहीं पहुंचा। गुरुवार को सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश बिष्ट के नेतृत्व में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीते 14 अगस्त को क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बहादुर सिंह के मकान में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरे। इससे मकान को काफी नुकसान हुआ है। इसके साथ ही पहाड़ी से नियमित अंतराल में भूस्खलन हो रहा है। दो ओर बड़े बोल्डर गिरने की कगार पर हैं। खतरे को देखते हुए पीडि़त परिवार पड़ोसी मकान में शरण लिए हुए हैं। बताया कि इस संबंध में उन्होंने दो बार प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन दिया, लेकिन कोई भी अधिकारी या कर्मचारी पीडि़त परिवार की सुध लेने नहीं पहुंचा। कहा कब तक पीडि़त परिवार दूसरों के यहां शरण लेने को मजबूर होगा। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीडि़त परिवार को मुआवजा देने और पहाड़ी से गिर रहे बोल्डरों की रोकथाम के लिए ठोस प्रबंध करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में दीपक कसन्याल, आशीष शर्मा, दीपक लोहिया, अभिषेक कोहली, रोहित आदि मौजूद रहे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version