अग्निवीर व डिग्री कॉलेज में परीक्षाएं एक साथ होने से परेशान हैं छात्र
पिथौरागढ़। अग्निवीर सेना भर्ती और महाविद्यालय की परीक्षाएं एक साथ होने से अभ्यर्थी असमंजस में हैं। छात्रसंघ ने कुलपति को पत्र भेजकर परीक्षाओं की तिथि में संशोधन करने की मांग की है। अग्निवीर सेना की भर्ती के लिए 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक ऑनलाइन परीक्षाएं प्रस्तावित हैं। इसमें युवा ट्रेडसमैन, क्लर्क, स्टोर कीपर, सोल्जर टेक्निकल नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरिनेरी सहित अन्य पदों पर होने वाली भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होंगे। महाविद्यालय में 8 मार्च परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं, जो मई माह तक चलेंगी। छात्रसंघ अध्यक्ष रितिक पाण्डेय और सांस्कृतिक सचिव गौरव चंद्र पंत ने नोडल अधिकारी डॉ.हेम चंद्र पाण्डेय के माध्यम से कुलपति को ज्ञापन भेजा। उन्होंने परीक्षाओं की तिथि में जल्द संशोधन करने की मांग की है।
परीक्षा का केंद्र हल्द्वानी बनाने से आक्रोश: अग्निवीर सेना भर्ती व केंद्रीय परीक्षाओं का केंद्र हल्द्वानी बनाने पर युवाओं ने आक्रोश जताया है। बेरोजगार संगठन के हिमांशु जोशी ने कहा कि सहायक लेखाकार परीक्षा के लिए भी पिथौरागढ़ में परीक्षा केंद्र नहीं बनाया गया है। प्रदेश व केंद्र सरकार पिथौरागढ़ में परीक्षा के स्थाई केंद्र तक नहीं बना पा रही है। युवाओं ने बताया कि अग्निवीर परीक्षा के आवेदन करते वक्त पिथौरागढ़ परीक्षा केंद्र दिखाया गया था। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद परीक्षा केंद्र हल्द्वानी दिखाया जा रहा है।