दो विकासखंडों को जोड़ने वाला बांघाट पुल हुआ क्षतिग्रस्त
पौड़ी। सतपुली कांसखेत मोटर मार्ग पर 1979 में बने दो ब्लाकों को जोड़ने वाला बांघाट पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। क्षतिग्रस्त पुल पर खनन के डंपरों की आवाजाही जारी है। जिससे पुल के टूटने का खतरा बना हुआ है । अगर पुल धराशाई होता है तो दोनों ब्लाकों का संपर्क टूट जाएगा जिसके लिए बांघाट से सतपुली पहुंचने के लिए 5 किलोमीटर नहीं बल्कि 90 किलोमीटर का सफर तय कर आना होगा । स्थानीय निवासी कुलदीप गुसांईं का कहना है कि बांघाट पुल पर लगातार ओवरलोडेड खनन के डंपरों की आवाजाही के चलते पुल धराशायी होने के कगार पर है लेकिन प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। जिससे पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। कहा कि अभी भी इस पर संज्ञान नही लिया गया तो पुल पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है । इधर, पीडब्ल्यूडी पौड़ी के अधिशासी अभियंता दिनेश नौटियाल ने बताया कि पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त होते ही पुल पर भारी वाहनों की आवाजाही रोक दी गयी है। साथ ही आवाजाही रोकने के लिए पुल के पास सूचना बोर्ड लगाया जा रहा है। जल्द ही पुल को रिपेयर करने की कार्यवाही भी की जाएगी।