2 स्कूटी चोरी का अल्मोड़ा पुलिस ने 24 घण्टे में किया खुलासा, स्कूटी का रंग बदलकर दे रहे थे चकमा

अल्मोड़ा। दीवान सिंह लटवाल पुत्र स्व0 जमन सिंह लटवाल निवासी- विवेकानन्द पुरी तथा संदीप कुमार भण्डारी पुत्र स्व0 प्रदीप चन्द्र भण्डारी निवासी- मोहल्ला रानीधारा अल्मोड़ा द्वारा आकाशवाणी ITI के सामने एवं रानीधारा से अपनी स्कूटी चोरी हो जाने के सम्बन्ध में बीती 2 और 3 जनवरी को कोतवाली अल्मोड़ा में प्राथमिकी पंजीकृत करवाई।

मामला डॉ0 मंजूनाथ टीसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोडा के संज्ञान में आते ही शीघ्र खुलासा किये जाने हेतु टीम गठित कर आवश्यक कार्यवाही कर, अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरूण कुमार को निर्देशित किया गया।
मामले में प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उक्त दोनों अभियोगों के अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परता से जांच करते हुए 24 घण्टे के भीतर चोरी में संलिप्त 3 विधि विवादित किशोरों के कब्जे से सिकुड़ा बैण्ड से चोरी किये 02 स्कूटी बरामद की गयी।
उक्त किशोर चोरी की गयी स्कूटी की नम्बर प्लेट बदलकर तथा एवं स्कूटी का रंग रूप बदलकर प्रयोग कर रहे थे।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
1- उपनिरीक्षक संजय जोशी चौकी प्रभारी धारानौला
2- उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार
3- का0 खुशाल राम
4- का0 हिमांशु


Exit mobile version