खाद्य संरक्षा विभाग द्वारा चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का किया जा रहा शोषण: संजय साह

अल्मोड़ा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के नगर एवं जिला के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ के नेतृत्व में जिलाधिकारी अल्मोड़ा से शिष्टाचार भेंट के साथ ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’ एवं जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार ने अवगत कराया की होली का त्यौहार नजदीक आते ही खाद्य संरक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारी नकली खोया एवं पनीर की पैकिंग के नाम पर व्यापारियों की दुकानों में जाकर पूरे दल बल का रौब दिखाया जा रहा है। चैकिंग के नाम पर व्यापारी का शोषण किया जाता है। आगे कहा कि आज तक अल्मोड़ा के किसी भी व्यापारी की शिकायत पकड़ में नहीं आई है जो नकली पदार्थों से मिठाई बनाकर बेच रहा है। कहा है कि ऐसे में ठीक त्यौहार के समय में ही जबरन खाद्य संरक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के द्वारा बेवजह पैकिंग के नाम का झूठा सहारा लेकर अल्मोड़ा के मिठाई, रेस्टोरेंट एवं होटल व्यापारियों का शोषण किया जाता है। जिसे देवभूमि व्यापार मण्डल किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। बताया कि अगर विभाग द्वारा बेवजह किसी व्यापारी के शोषण का मामला व्यापार मण्डल के पास आयेगा तो मजबूर देवभूमि व्यापार मण्डल को खाद्य संरक्षा विभाग के अधिकारियों के घेराव के लिए कदम उठाने पड़ेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी खाद्य विभाग के उच्च अधिकारी की होगी। इस विषय पर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारियों को जिलाधिकारी अल्मोड़ा ने आश्वासन दिया है कि आगामी होली पर्व को ध्यान में रखते हुए बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थों की जांच खाद्य विभाग द्वारा अल्मोड़ा से लगे सीमा चौकियों पर भी कराई जाएगी। बैठक में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा नगर अध्यक्ष संजय साह ‘रिक्खू’, जिला अध्यक्ष मनोज सिंह पवार, जिला कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद पवार ‘भीमा’, नगर महासचिव दीप चंद्र जोशी, जिला महिला उपाध्यक्ष वंदना वर्मा, व्यापार मंडल पदाधिकारी व अन्य व्यापारी मौजूद रहे।


Exit mobile version