बिना नम्बर प्लेट के वाहन में एक लाख तेईस हजार रूपये के गांजे की तस्करी करने वाले 3 व्यक्ति गिरफ्तार

अल्मोड़ा। युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को रोकने हेतु प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ऑपरेशन नया सवेरा मुहीम की शुरुआत की गयी। जिसके अन्तर्गत सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी को नशे के तस्करों पर सतर्क नजर रखते हुए कार्यवाही के निर्देश के साथ-साथ विभिन्न माध्यमों से युवाओं को जागरूक किये जाने के निर्देश पर सभी थाना प्रभारियों द्वारा कार्यवाही की जा रही रही है। इसी क्रम में दिनाॅक- 28.12.2020 को थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा टीम के साथ मोहान चैक पोस्ट पर वाहनों की चैकिंग किये जाने पर बिना नंबर की मारुति वैन में सवार तीन व्यक्तियों के कब्जे से तीन बैगों में क्रमशः 12.314 किलोग्राम, 11.436 किलोग्राम, 6.904 किलोग्राम (कुल 30.654 किलोग्राम कीमत 1,23,000 रूपये) गांजा बरामद कर तीनों को गिरफ्तार किया गया।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया चैकिंग के दौरान बिना नम्बर के वाहन की चैकिंग किये जाने पर उनमें सवार व्यक्तियों के कब्जे से गाँजा बरामद होने पर तीनों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ पर बताया कि राजस्व क्षेत्र जैनल भिकियासैंण से हरिद्वार गांजा बेचने हेतु ले जा रहे थे।

अभियुक्तों का विवरण-
1- राकेश बिष्ट उम्र-23 वर्ष पुत्र स्व0 जोगा सिह निवासी ग्राम जैनल तहसील भिकियासैंण अल्मोड़ा।
2- धर्मेन्द्र सिह बिष्ट उम्र-25 वर्ष पुत्र रमेश सिह बिष्ट निवासी जैनल तहसील भिकियासैंण अल्मोड़ा।
3- शम्भूदयाल पांडे उम्र-54 वर्ष पुत्र स्व0 गोविंद बल्लभ पांडे निवासी पुरानी बसेङी भिकियासैंण।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद, का0 सतपाल, का0 राजेश प्रसाद, का0 प्रकाश चन्द्र शामिल रहे।


Exit mobile version