दो पक्षों में हुए संघर्ष में दूसरे पक्ष ने नौ लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

रुद्रपुर(आरएनएस)।  पंडरी में हुए संघर्ष में दूसरे पक्ष की ओर से नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। सुमाईल खान पुत्र शहनशाह बली खां निवासी ग्राम पंडरी ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि 20 मार्च को जामा मस्जिद पंडरी से नमाज पढ़कर मस्जिद से बाहर निकला तो साहिद हुसैन उर्फ गुड्डू, नन्नू आबिद हुसैन उर्फ पप्पू नन्नू, फय्याज हुसैन पुत्र नन्नू, वसीम पुत्र साहिद हुसैन उर्फ गुड्डू, आमान पुत्र साहिद हुसैन, उवैस पुत्र आबिद हुसैन उर्फ पप्पू, नहीम पुत्र फैय्याज हुसैन, दीप पुत्र दर्शन सिंह, अजीम पुत्र फैय्याज हुसैन निवासी पंडरी ने लाठी-डंडे आदि से मारपीट करना तथा गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रविवार को नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस पहले पक्ष फैय्याज हुसैन पुत्र नन्नू निवासी ग्राम पंडरी की तहरीर पर शनिवार को 12 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चुकी है।

error: Share this page as it is...!!!!