मोबाइल फोन स्नेचर दबोचे

हरिद्वार। सिडकुल थाना पुलिस ने दो युवकों को फोन स्नेचिंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि पुष्पेंद्र कुमार निवासी बिजनौर यूपी हाल निवासी हेत्तमपुर ने स्कूटी सवार दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मोबाइल फोन झपट ले जाने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एल्पस कालोनी रोशनाबाद से बड़ी आन्नेकी निवासी साजन उर्फ गुड्डु व दीपक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल, कोर्ट चौकी प्रभारी एसआई रघुवीर सिंह रावत, कांस्टेबल जितेंद्र व गजेंद्र शामिल रहे।


Exit mobile version