दो आरोपी गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन दुपहिया चोरी का खुलासा किया

चोरी के दुपहिया खरीदने वाला कबाड़ी भी पुलिस ने दबोचा – नशे के आदी

दो आरोपी गिरफ्तार कर पुलिस ने तीन दुपहिया चोरी का खुलासा किया

देहरादून।  गढ़ी कैंट थाना पुलिस ने वाहन चोरी की तीन वारदातों का खुलासा किया है। इनमें एक वारदात राजपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने चोरी में शामिल दो आरोपियों समेत चोरी के दुपहिया खरीदकर काटने वाले मोटर मैकेनिक/कबाड़ी को भी गिरफ्तार किया है। तीनों वाहनों के इंजन और चेसिस और कुछ अन्य सामान इनसे मिला है।

कैंट थाना पुलिस ने बीते दिनों कौशल कुमार की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ वाहन चोरी को लेकर केस दर्ज किया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार किए। इंस्पेक्टर कैंट एसएस बिष्ट ने बताया कि चोरों की पहचान अनमोल कश्यप (24) निवासी ईदगाह कुम्हार मंडी और योगेश साहनी (19) निवासी ईदगाह कुम्हार मंडी के रूप में हुई। दोनों से पुलिस ने चोरी के वाहन की नंबर प्लेट बरामद की। पूछताछ की तो पता लगा कि वह दुपहिया चुराकर कचहरी रोड पर मोटर मैकेनिक और कबाड़ी का काम करने वाले सलमान को बेचते हैं। सलमान की दुकान पर दबिश देकर पुलिस ने पूछताछ की। खुलासा हुआ कि दोनों चोरों ने उसे तीन चोरी के दुपहिया बेचे। जिन्हें आरोपी ने काट दिया। इनके इंजन, चेसिस और अन्य पार्ट्स पुलिस ने बरामद किए हैं। सलमान नई बस्ती चंदर रोड का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक अनमोल और योगेश ने नशे की लत पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

error: Share this page as it is...!!!!