1 नवंबर से होगी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की काउंसलिंग

देहरादून। बेसिक शिक्षक भर्ती में नियुक्ति प्रक्रिया का इंतजार कर रहे बेरोजगारों की मुराद पूरी होने जा रही है। एक नवंबर से उत्तराखंड में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। सबसे पहले बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले में काउंसलिंग होने जा रही है।
बेसिक शिक्षा निदेशक रामकृष्ण उनियाल ने बताया कि तीनों जिलों ने कार्यक्रम जारी कर दिया है। बाकी जिलों में भी डीईओ-बेसिक तेजी से प्रयास कर रहे हैं। जल्द ही इनका काउंसलिंग कार्यक्रम भी तय कर दिया जाएगा। मालूम हो कि सरकारी स्कूलों में बेसिक शिक्षक के 2,287 पदों पर भर्ती की जा रही है। एक सितंबर को हाईकोर्ट के आदेश के बाद भर्ती प्रक्रिया में तेजी आई है। उनियाल ने बताया कि इस प्रक्रिया के साथ बैकलॉग के 361 पदों पर भी भर्ती की गई है। साथ ही अभी हाल में 451 नए पदों पर भी चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version