19 किलो डोडा पोस्त के साथ आरोपी गिरफ्तार

नई टिहरी(आरएनएस)।  थाना कैम्पटी पुलिस ने एक व्यक्ति को 19 किलो 100 ग्राम अवैध डोड़ा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की मीडिया सेल से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैम्पटी पुलिस ने नैनबाग चौकी के पास वाहनों की सघन चेकिंग अभियान के दौरान आरोपी नाजिम हसन पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी ग्राम पलहौड़ी पौंटा साहिब, सिरमौर उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास 19 किलो 100 ग्राम अवैध डोडा बरामद किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। टीम में थानाध्यक्ष अमित शर्मा, प्रशिक्षु एसआई राकेश डिमरी, एएसआई प्रमोद रावत, हेका अकबर अली, कांस्टे. राजेंद्र नेगी शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version