बागेश्वर में लगे भूकंप के झटके

बागेश्वर। आपदा और भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील बागेश्वर जिला एक बार फिर भूकंप के झटकों से हिल गया है। शुक्रवार अपराह्न 12.55 पर लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। इस दौरान कुछ लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और फोन से एक दूसरे की कुशलक्षेम पूछने लगे। कुछ लोगों को इसका आभास तक नहीं हो पाया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि रियक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 थी। जिसका केंद्र तेजम था। जिले में कहीं से भी कोई नुकसान की सूचना नहीं है।


शेयर करें