19 से 24 फरवरी तक दून में नेशनल टेनिस चैंपियनशिप

देहरादून। द टोंस ब्रिज स्कूल नंदा की चौकी में 19 से 24 फरवरी तक टोंस ब्रिज सीनियर आईटीएफ टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टोंस ब्रिज टेनिस एकेडमी द्वारा इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन, उत्तराचल स्पोर्ट्स फेडरेशन, ऑल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के सहयोग से यह टूर्नामेंट करवाया जा रहा है। जिसमें 130 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें तीन विदेसी खिलाड़ी भी शामिल है। प्रेस क्लब में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तराचल टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी सिंह, महासचिव राजीव नेगी, समन्वयक वरुण गर्ग, प्रतियोगिता के निदेशक प्रदीप पंत, राजीव यादव आदि ने बताया कि टूर्नामेंट में 35 45, 55, 65 आयु वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रतियोगिता में इस कैटेगरी के टॉप 10 के चार-चार खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें आदित्य खन्ना, अजीत भारद्वाज, प्रदीप पन्त, अखिल माथुर, मानव अरोड़ा, निर्मल रंजन, संजीव मेहरा विनायक गुजराती आदि शामिल है। प्रतियोगिता का उद्घाटन डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार करेंगे। जो खुद भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं। डायरेक्टर प्रदीप पंत ने बताया कि इस प्रतियोगिता में वर्ल्ड रैंकिंग के अंक दिए जाएंगे। जिससे अच्छे रैंकिंग हासिल करने वाले खिलाड़ियों को भारतीय टीम में जगह बनाने में भी मदद मिलेगी। प्रतियोगिता में 6 दिन में 200 मैच खेले जाएंगे प्रतियोगिता के अपडेट इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की वेबसाइट पर भी होगी।


Exit mobile version