ट्रक-डंपर की टक्कर में डंपर चालक की मौत

देहरादून। हरिद्वार बाईपास पर एक ट्रक एवं डंपर की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें फंसने से डंपर चालक की मौत हो गई है।
नेहरू कॉलानी के थाना प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे घटना की सूचना मिली। टक्कर बहुत तेज थी, जिस वजह से ट्रक में सवार तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं और डंपर का चालक डंपर में ही फंस गया। सभी को अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर डंपर चालक उस्मान पुत्र इमरान निवासी रामपुर शंकरपुर सहसपुर को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। शव का पंचनामा भरकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version