18 सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना, किया प्रदर्शन

चमोली। उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने 18 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। समिति के सदस्य और पदाधिकारी कलक्ट्रेट के समीप धरने पर बैठे। सोमवार को अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के मुख्य संयोजक मोहन जोशी, संयोजक सचिव मोहन राणा, हीरा बल्लभ की मौजूदगी में सरकारी विभागों के कर्मचारियों और शिक्षकों ने कलक्ट्रेट परिसर के निकट हनुमान मंदिर परिसर ने प्रदर्शन कर नारेबाजी की। उन्होंने धरना भी दिया। इस अवसर पर सभा में वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक कर्मचारियों और अधिकारियों की मांगों को लगातार अनसुना किया जा रहा है। सरकार उनकी मांगों पर कोई समाधान नहीं निकाल रही है। इससे कर्मचारियों में आक्रोश है। प्रदर्शन धरना और आन्दोलन की अगुवाई कर रहे कर्मचारी शिक्षकों ने प्रदेश के सभी राज्य कार्मिकों, शिक्षकों, निकाय कर्मचारियों, पुलिस कर्मियो को पूर्व की तरह पदोन्नति नहीं होने की दशा में पदोन्नति वेतनमान दिये जाने समेत सभी 18 मांगो को शीघ्र पूरा करने की मांग उठाई।


Exit mobile version