15/03/2021
18 मार्च को सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन करेगी आप

रुडकी। आम आदमी पार्टी 18 मार्च को जवाब दो-हिसाब दो, माफी मांगो अभियान के तहत सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन करने के साथ देहरादून में सीएम आवास घेराव करेगी। आप के प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार का चार साल का कार्य विफलता भरा रहा। आप अध्यक्ष एसएस कलेर के नेतृत्व में प्रदर्शन होगा। जिसमें आप प्रभारी दिनेश मोहनिया भी शामिल होंगे। आप कार्यकर्ता 18 मार्च को सभी 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर काला दिवस मनाएंगे। इसी दिन राजधानी देहरादून में कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करेंगे। 18 मार्च को प्रदेश सरकार का चार साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है। कहा कि केवल सीएम का चेहरा बदलकर भाजपा अपनी जवाबदारी से बच नहीं सकती है।