17 अगस्त को अल्मोड़ा जनपद में अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं रहेंगी ठप

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जनपद के राजकीय चिकित्सालयों में प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ से जुड़े चिकित्सक शनिवार सुबह से 24 घंटे के कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ जनपद शाखा अल्मोड़ा के सचिव डॉ जीवन मपवाल ने बताया कि कोलकाता में आर०जी० कार मेडिकल कॉलेज की एक महिला रेजिडेंट चिकित्सक की कॉलेज के अन्दर ही सेमिनार रूम में सामूहिक बलात्कार के बाद निर्मम हत्या कर दी गयी। इसके अतिरिक्त इस नृशंस वारदात के विरोध में और अपनी साथी चिकित्सक को न्याय दिलवाने के लिए शातिपूर्ण आन्दोलन कर रहे चिकित्सकों पर चिकित्सालय के अन्दर ही भारी भीड़ द्वारा हमला कर दिया गया व पूरे चिकित्सालय में तोड़ फोड़ भी की गयी। मामले में अभी तक भी कोलकाता पुलिस तथा पश्चिम बंगाल राज्य सरकार द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
बताया कि आईएमए द्वारा पूरे देश में तथा प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड राज्य में शनिवार सुबह 6:00 बजे से रविवार सुबह 6:00 बजे तक 24 घंटों का कार्य बहिष्कार का आह्वान किया गया है जिसके क्रम में प्रान्तीय चिकित्सा स्वास्थ्य सेवा संघ जनपद शाखा अल्मोड़ा के सभी सदस्य चिकित्सक 17 अगस्त शनिवार सुबह 6:00 बजे से रविवार 18 अगस्त सुबह 6:00 बजे तक 24 घंटों के कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। कार्य बहिष्कार के दौरान आपातकालीन सेवायें, पोस्टमार्टम तथा वीआईपी ड्यूटी यथावत चलती रहेगी। ओपीडी तथा इलैक्टिव सर्जरी नहीं की जाएगी।


Exit mobile version