17 सितंबर को नगर निगम करेगा स्वच्छता रैली का आयोजन
देहरादून। स्वच्छ भारत मिशन के आठ साल पूरे होने पर 17 सितंबर को नगर निगम की ओर से स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा। निगम ने शहरवासियों से रैली में प्रतिभाग करने की अपील की है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 17 सितंबर को स्वच्छ अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया जाना है। इसी दिन नगर निगम की ओर से स्वच्छता रैली का आयोजन कर स्वच्छता का संदेश दिया जाएगा। यह रैली प्रात: नौ बजे से नगर निगम परिसर से शुरू होगी। इसमें एक हजार युवाओं के शामिल होने का अनुमान है। रैली का शुभारंभ मेयर सुनील उनियाल गामा और नगर आयुक्त मनुज गोयल हरी झंडी दिखाकर करेंगे। नगर आयुक्त मनुज गोयल ने शहरवासियों से अपील की है कि देहरादून को स्वच्छ बनाये रखने में सभी युवा, युवती और वरिष्ठ नागरिक रैली के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन पोर्टल https://innovateindia.mygov.