30/05/2023
16.2 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
पिथौरागढ़। नगर में 16.2 ग्राम स्मैक के साथ पुलिस और एसओजी की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी व्यक्ति बाहर से स्मैक लाकर युवाओं को बेचने की तैयारी कर रहा था। एसओजी व कोतवाली पुलिस ने 16.2 ग्राम स्मैक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने नगर में चरस, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी को लेकर अभियान चलाया। सूचना मिलने पर आठगांव सिलिंग रोड में युवक बिशन सिंह बिष्ट को पकड लिया। तिलढुकरी के सिंचाई कॉलोनी निवासी बिशन ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह बाहर से स्मैक खरीदकर यहां लड़कों को बेचता है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। टीम में एसओजी प्रभारी हेम चंद्र तिवारी,घाट चौकी प्रभारी सुरेश कंबोज, एसओजी के सोनू कार्की, आनंद खनका, गोविंद सिंह मौजूद रहे।