24/01/2022
15 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार
हल्द्वानी। आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस इन दिनों कड़ी कार्रवाई कर रही है। बीते रविवार की रात दमुवाढूंगा चौकी पुलिस ने एक युवक को 15 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया है। एसओ प्रमोद पाठक ने बताया बीते चौकी प्रभारी फिरोज आलम ने टीम के साथ एक दुकान से आरोपी अमन (24) निवासी भोटिया पड़ाव को पकड़ा है। टीम में सिपाही मनोज तिवारी, एजाज अहमद शामिल रहे।