15 हजार का वांछित वारंटी हरियाणा से किया गिरफ्तार

नई टिहरी(आरएनएस)।   एसएसपी टिहरी आयुष अग्रवाल के कुशल नेतृत्व में 15 हजार का इनामी आरोपी को पुलिस ने सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस की मीडिया सेल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वांछित आरोपियों व वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में टिहरी पुलिस तत्परता से काम कर रही है। इस क्रम में थाना घनसाली व सीआईयु की टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर लगातार अथक प्रयास व तकनीकी सहायता सर्विलांस से चोरी तथा गैंगस्टर के वांछित इनामी राकेश निवासी ग्राम होल्टा थाना घनसाली को सोनीपत हरियाणा से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए सोनीपत आ गया था। सोनीपत होटल में नौकरी कर रहा था। आरोपी ने कहा कि मुझे पता था कि पुलिस बार-बार मुझे ढूंढने मेरे घर आ रही है। इसलिए मैं सोनीपत में छिपकर रह रहा था। आरोपी को पुलिस न्यायलय में पेश करने की तैयारी कर रही है। आरोपी को पकड़ने में एसआई भाष्कर सिंह, लक्ष्मण सिंह, ओमकांत भूषण, राजेंद्र रावत, रवींद्र नेगी, नजाकत अली आदि शामिल रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!