15 ग्राम स्मैक के साथ दो दबोचे

काशीपुर(आरएनएस)। पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस द्वारा नशाखोरी के खिलाफ चलाए गए अभियान में 19 दिसंबर को अनस, अरमान निवासी मोहल्ला नईबस्ती को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी अनस काफी समय से युवाओं को स्मैक बेच रहा था। जबकि अरमान पूर्व में स्मैक तस्करी और पॉक्सो एक्ट में जेल जा चुका है। इसी मोहल्ले की निवासी गुलनाज और उसके पति नदीम के विरुद्ध स्मैक तस्करी के कई अभियोग दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी अनस से 8 ग्राम, अरमान से 7 ग्राम स्मैक बरामद की है।


Exit mobile version