ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत

रुद्रपुर। रविवार की देर शाम टनकपुर-पीलीभीत मार्ग के पोलीगंज के पास ट्रक की चपेट में आने से एक युवक गंभीर हालत में घायल हो गया। घायल युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर नागरिक चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। युवक अपनी बुआ से मिलकर अपने घर वापस लौट रहा था।
उत्तर प्रदेश के ग्राम टांडा भुजिया थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत निवासी बेअंत सिंह (22) पुत्र बलबीर सिंह उर्फ वीरा खटीमा के पोलीगंज में अपनी बुआ बलजिंदर कौर से मिलकर लगभग साढ़े आठ बजे वापस अपने घर लौट रहा था। बेअंत सिंह पोलीगंज में हाइवे किनारे खड़ा होकर सवारी का इंतजार कर रहा था। बेअंत सिंह वाहनों को रुकने के लिए हाथ दे रहा था। इस दौरान पीलीभीत की ओर जा रहे गन्ने से लदे ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास ढाबे में बैठे लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े व कुछ समझ पाते चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सत्रहमील पुलिस को दी। चालक के फरार होने से गुस्साए ग्रामीण और मृतक के परिजन घटना स्थल पर एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। घटना स्थल पर पहुंचे सत्रहमील चौकी प्रभारी विजय कुमार ने प्राइवेट वाहन से शव को खटीमा पोस्टमार्टम हाउस भेजा। बेअंत सिंह परिवार का इकलौता पुत्र था वह ट्रक चालक का काम कर अपना और परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछे पिता बलवीर सिंह उर्फ वीरा को रोता बिलखता छोड़ गया है। मां लखविंदर कौर की पहले ही मौत हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक खटीमा पुलिस यूपी सीमा में ट्रक की तलाश कर रही है।


Exit mobile version