1500 नशीले इंजेक्शनों के साथ सेल्समैन गिरफ्तार

रुडक़ी। पुलिस ने दवाओं के सेल्समैन से 1500 नशीले इंजेक्शन पकड़े हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बाइक भी बरामद की गई है।
नशे के सप्लायरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस अभियान चला रही है। अवैध शराब की तस्करी हो या फिर स्मैक, गांजा, चरस, अफीम या नशीली दवाओं या इंजेक्शनों की बिक्री करने वालों का पता लगाकर उनकी गिरफ्तारी की जा रही है। गंगनहर पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर की ओर से बाइक सवार एक व्यक्ति नशीले इंजेक्शन लेकर रुडक़ी में सप्लाई करने के लिए आ रहा है। इसके बाद गंगनहर कोतवाली पुलिस और सीआईयू की टीम ने आसपास के क्षेत्र की घेराबंदी कर ली। पुलिस टीम ने आरोपी को धर दबोचा। पूछताछ में पता चला कि वह मुजफ्फरनगर से नशीले इंजेक्शन लेकर आया है और इन्हें रुडक़ी में सल्लाई किया जाना था। कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि आदित्य त्यागी निवासी जडोता पाण्डा थाना सिविल लाइन,मुजफ्फरनगर से नशे के डेढ़ हजार इंजेक्शन मिले हैं। उसके पास से एक बाइक भी बरामद की गई है। इस धंधे से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस टीम में एसएसआई देवराज शर्मा, अमरीश सिंह, कांस्टेबल विनोद, सीआईयू प्रभारी जहांगीर अली, एहसान अली, सुरेश रमोला और नितिन शामिल रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version