कारोबारी के घर से आठ लाख के जेवरात चोरी

रुड़की। कारोबारी के घर से लाखों रुपये के कीमती जेवरात चोरी हो गए। नौकर और दो मजदूरों पर चोरी का शक जताया गया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सिविल लाइंस कोतवाली को जादूगर रोड निवासी कारोबारी अनुभव सिंघल ने तहरीर देकर बताया कि 9 मई को घर में मरम्मत का काम होना था। कमरे का सामान शिफ्ट करने के लिए नौकर से दो मजदूर लेकर आने को कहा था। नौकर अपने साथ दो मजदूर लेकर आया था। काफी सामान नीचे वाले कमरे से ऊपर वाले कमरे में रखवाया गया था। कुछ दिन बाद ज्वेलरी की जरूरत पड़ी तो करीब 27 अंगूठी, एक सेट, दो ब्रेसलेट व एक टॉप्स की जोड़ी चोरी मिली। जिनकी कीमत आठ लाख रुपये के आसपास थी। पुलिस ने घटना के दो सप्ताह बाद मुकदमा दर्ज किया है। उप निरीक्षक बारु सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Exit mobile version