150 लोगों के 54 लाख हड़पने का आरोप

ऋषिकेश(आरएनएस)।  शिवाजीनगर निवासी 150 लोगों ने एक शख्स पर 54 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उन्होंने राज्य महिला आयोग के बाद अब मामले में पुलिस से शिकायत की है। तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। शुक्रवार को कोतवाली में शिवाजीनगर निवासी सुषमा सैनी के साथ पीड़ित पहुंचे। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने भी मौके पर पहुंचकर कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया की मौजूदगी में पीड़ितों की समस्या सुनीं। सुषमा के मुताबिक बापूग्राम के एक शख्स ने कमेटी के नाम पर रकम जुटानी शुरू की, जिसमें अच्छा ब्याज मिलने का लालच दिया। झांसे में आकर सुषमा ने खुद के साथ ही करीब 150 लोगों की रकम युवक के पास जमा करा दी। छह माह, एक और डेढ़ साल के प्लान का समय इसी साल अप्रैल में पूरा हुआ तो संबंधित लोगों ने रकम मांगी, लेकिन युवक ने टालमटोल शुरू कर दी। रकम नहीं मिलने पर सुषमा समेत अन्य को ठगी का अहसास हुआ। राज्य महिला आयोग से उन्होंने न्याय की गुहार लगाई। अब मामले में पुलिस को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले में पीड़ितों से बातचीत हुई है। दूसरे पक्ष से भी इस बाबत आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है। तथ्यों के आधार पर जल्द ही मामले में अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version