15 जुलाई से होंगे मालदेवता और दून नगर डिग्री कॉलेज में दाखिले के रजिस्ट्रेशन

देहरादून। श्रीदेव सुमन विवि से संबद्ध राजकीय महाविद्यालय मालदेवता (रायपुर) और सुद्धोवाला स्थित राजकीय महाविद्यालय देहरादून नगर में दाखिलों के लिए रजिस्ट्रेशन 15 जुलाई से शुरू हो जाएंगे। विवि ने 30 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए हैं। श्रीदेव सुमन विवि की एडमिशन कमेटी की सोमवार को बैठक हुई। जिसमें ये तय किया गया। रायपुर डिग्री कालेज के प्राचार्य डा.सतपाल सिंह ने बताया कि 15 जुलाई से एडमिशन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए जाएंगे। जो कि 30 जुलाई तक चलेंगे। इसके बाद मैरिट के आधार पर छात्रों को दाखिले दिए जाएंगे। विवि में इस बार नई शिक्षा नीति के तहत एडमिशन और पढाई करायी जाएगी। जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। वहीं देहरादून नगर डिग्री कालेज की प्रिंसिलप डा। मुक्ता डंगवाल ने बताया कि कालेज की वेबसाइट तैयार कर ली गई है। 15 जुलाई तक इसे छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा।


शेयर करें