14.81 लाख से अधिक यात्रियों ने किए बदरी-केदार के दर्शन

गोपेश्‍वर। श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ में तीर्थयात्रियों की संख्या 14.81 लाख से अधिक पहुंच गई है। बद्रीनाथ केदारनाथ के कपाट खुलने की अवधि से लेकर शुक्रवार तक 15 लाख के निकट पहुंची यात्रियों की संख्या का पिछले चार सालों का नया रिकॉर्ड बना है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि 15 जून को श्री बदरीनाथ एवं केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों, तीर्थयात्रियों की संख्या 14,81200 से अधिक रही। जो एक रिकॉर्ड है। बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 17 जून देर शाम तक यात्री संख्या 7,55,200 से अधिक रही। 17 जून को 9800 तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे। मीडिया प्रभारी ने बताया केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 17 जून तक 7,25,955 तीर्थयात्री धाम पहुंचे है।

1.5 लाख से अधिक यात्रियों ने किए हेमकुंड के दर्शन
सिखों के पवित्र हिमालयी तीर्थ धाम श्री हेमकुंड में यात्रा की शुरूवात से लेकर शुक्रवार तक एक लाख पांच हजार से अधिक यात्रियों ने दर्शन कर मत्था टेका। लोकपाल तीर्थ दर्शन को भी यात्री पहुंच रहे हैं।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!