13 सूत्रीय मांगों को लेकर आशा वर्कर का कार्यबहिष्कार जारी

हल्द्वानी। मानदेय फिक्स करने और उसका शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर आशा वर्कर का कार्यबहिष्कार 7 वें दिन भी जारी रहा। सोमवार को राजकीय महिला अस्पताल में आशा वर्कर ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान उत्तराखंड आशा हेल्थ वर्कर्स यूनियन की महानगर अध्यक्ष रिंकी जोशी ने कहा कि आशाओं के श्रम का लगातार शोषण खुद सरकार ही कर रही है। इस पर लगातार सरकार का ध्यान आकर्षित करने के बावजूद सरकार की उदासीनता समझ से परे है। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी 13 सूत्री मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है उनका आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में रीना बाला, प्रीति रावत, सरोज रावत, मनीषा आर्य, दीपा उपाध्याय, राबिया, गीता बोरा, भारती, मुन्नी दुर्गापाल, बबीता, प्रियंका, मंजू रावत आदि मौजूद रहे।