13 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ कार सवार गिरफ्तार, वाहन सीज

ऋषिकेश। तस्करी कर तीर्थनगरी ऋषिकेश में लायी जा रही 13 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले में एक कार सीज की है। संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शनिवार देर शाम देहरादून से ऋषिकेश आ रही एक कार में अवैध रूप से शराब की खेप लाई जा रही थी। हरकत में आयी पुलिस ने दून मार्ग पर रेलवे फ्लाईओवर के पास तस्करों की धरपकड़ के लिए सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया। इस बीच सामने से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया, इस पर चालक सकपका गया। तलाशी लेने पर कार से 13 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। कोतवाल रितेश साह ने आरोपी की पहचान आशीष गुप्ता पुत्र हनुमान प्रसाद निवासी ईसी रोड, डालनवाला, देहरादून के रूप में हुई है। बताया कि तस्करी में प्रयुक्त कार सीज कर दी गई है। वहीं आरोपी पर संबधित धारा में केस दर्ज कर लिया है।