13 वर्षीय छात्र की सडक़ दुर्घटना में मौत

हरिद्वार। कनखल के जगजीतपुर में 13 वर्षीय छात्र की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उधर फरार ट्रक चालक की तलाश पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात हनुमंतपुरम कनखल निवासी यशवंत अपने रिश्ते के भांजे कुश (13) पुत्र अमित निवासी हनुमंतपुरम कनखल के साथ जगजीतपुर बाजार तक गया था। बाजार से लौटते वक्त जगजीतपुर पेट्रोल पंप के सामने बाइक अनियंत्रित हो गई और कुश बाइक से झटक कर सडक़ पर जा गिरा। पीछे से आ रहे ट्रक ने 13 वर्षीय नाबालिग को कुचल दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रक को रात में ही पकड़ लिया, लेकिन आरोपी ट्रक चालक मौका देख फरार हो गया। इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!