मंगलौर क्षेत्र में 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले

रुडकी। गुरुवार को क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 13 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी लोगों को विभिन्न कोविड केयर सेंटरों में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है। आसपास क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित करने की तैयारी की जा रही है।स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलौर क्षेत्र में कुल 13 लोग विभिन्न स्थानों पर कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाए गए हैं। एक दवा फैक्ट्री में काम करने वाली चार महिलाओं के जांच के सैंपल लिए गए थे। उनमें से चारों महिलाएं कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाई गई हैं। जिन्हें कोविड सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा के पद पर कार्य करने वाली 50 वर्षीय एक महिला भी कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाई गई है। इसी अस्पताल की 45 वर्षीय चतुर्थ श्रेणी की एक कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव आया है। 23 वर्षीय एक युवक नगर के मोहल्ला खालसा निवासी तथा लंढौरा क्षेत्र में स्थित एक स्टील फैक्ट्री में नौकरी करने वाले 30 वर्षीय एक युवक में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव कुमराडी निवासी 30 वर्षीय गर्भवती महिला कोरोना संक्रमण से ग्रस्त पाई गई है। वही ग्राम बनेड़ा निवासी 26 वर्षीय गर्भवती महिला भी कोरोना से संक्रमित पाई गई है। शहर चौकी क्षेत्र के गांव नजऱपुरा की 25 वर्षीय गर्भवती महिला भी कोरोना की जद में आई है। इसके अलावा गांव लिब्बरहेडी 25 वर्षीय गर्भवती महिला भी कोरोना संक्रमित बताई गई है। अस्पताल प्रबंधक विपिन कुमार ने बताया कि नोडल अधिकारी द्वारा सभी को कॉविड केयर सेंटर में भर्ती करा दिया गया है। संबंधित इलाकों को चिन्हित कर कंटेनमेंट जोन में बनाने के लिए तहसील प्रशासन को बताया गया है।


Exit mobile version