13.58 लाख की ठगी का आरोपी गाजियाबाद से गिरफ्तार

रुद्रपुर। वर्ष 2021 में देहरादून के एक व्यापारी से 13.58 लाख की ठगी करने के आरोपी को एसटीएफ और साइबर क्राइम की टीम ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर देहरादून न्यायालय में पेश कर दिया है। बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी अपने सहयोगी के साथ मिलकर बैंक का प्रतिनिधि बताकर बंद पड़ी बीमा पॉलिसियों के नाम पर लोगों से करोड़ों-लाखों की ठगी करते थे। एसटीएफ एसएसपी के आदेश पर कुमाऊं की एसटीएफ और साइबर क्राइम की टीम को जांच में लगाया गया था।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2021 को इंदरनगर रोड़ डालनवाला देहरादून के व्यापारी राजेंद्र कुमार के साथ पॉलिसी को रिवाइज करने के नाम पर 13.58 लाख रुपये की ठगी हुई थी। आरोप था कि विशाल उर्फ विशाल भटनागर निवासी करावलनगर नई दिल्ली द्वारा एचडीएफसी बैंक का प्रतिनिधि बनाकर कॉल किया और बंद पड़ी बैंक की पॉलिसी को दोबारा चालू करने की बात कहते हुए बोनस देने का भी आश्वासन दिया। झांसे में आकर जैसे ही भेजा गया लिंक खोला गया, खाते से अलग-अलग तरीके से लाखों रुपये की ठगी हो गई थी। मामले की तहरीर आने के बाद आरोपी के विरुद्ध देहरादून थाने में मुकदमा पंजीकृत हो गया था।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह के आदेश पर मामले की जांच कुमाऊं के साइबर क्राइम थाना पुलिस व एसटीएफ को सौंपी गई। टीम मामले की तफ्तीश करते हुए सर्विलांस के माध्यम से ठगी के मुख्य आरोपी विशाल भटनागर को प्रेमनगर थाना लोनी जिला गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया और रुद्रपुर लेकर आई। जहां आरोपी से पूछताछ के बाद टीम आरेापी को लेकर देहरादून पहुंची। जहां न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


Exit mobile version