वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले खेर तस्करों की धरपकड़ के लिए दबिश

रुद्रपुर(आरएनएस)। वन विभाग की टीम ने रेंज अधिकारी खटीमा के निर्देश पर 10 अक्टूबर को वन कर्मियों के वाहन पर हमला करने वाले इस्लामनगर निवासी तीन लोगो की तलाश में दबिश दी।शनिवार को हुई कार्यवाही में वन रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी द्वारा गठित टीम ने वन दरोगा धन सिंह अधिकारी और भैरव सिंह बिस्ट के नेतृत्व में तीन तस्कर आरोपियों के घर पर दबिश दी।इस दौरान सभी आरोपी पहले ही फरार हो गए।टीम ने कई अन्य जगह भी उनकी तलाश में दबिश दी जिससे लोगो में हड़कंप मचा रहा। बताते चले की वन विभाग की टीम पर खैर से भरी पिकप चालक ने 10 अक्टूबर को सरकारी गाड़ी में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसमे दो वन कर्मी घायल हो गए थे।वन विभाग की टीम ने पीछा कर भगचूरी से खैर से भरे पिकप वाहन को पकड़ जप्त कर लिया था और मौके से भागते हुए पिकप चालक को टीम ने घेराबंदी कर धान के खेत से दबोचा लिया। अंधेरे का फायदा उठा वाहन चालक तस्कर जीशान पुत्र नबी निवासी न्यूरिया भागने लगा जिसे टीम ने घेराबंदी कर धान के खेत में दबोच लिया।पिकप के साथ चल रही दूसरी कार से दो अन्य तस्कर फरार हो गए थे। लईक अहमद, दिलशाद, अजीम तीन व्यक्तियों की धर पकड़ जारी है जिनकी तलाश में इस्लामनगर में दबिश दी गई।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version