भव्य होगा 13 अप्रैल से शुरू हो रहा ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती मेला

द्वाराहाट। द्वाराहाट ऐतिहासिक स्याल्दे बिखोती मेला इस बार कोरोना को हराने के संकल्प के साथ भव्य होगा। सांस्कृतिक धरोहर झोड़ा, चांचरी को मेले में ख़ास महत्व दिया जाएगा। जी हां इस बार भव्य होगा स्याल्दे बिखोती का कौतिक। भारी भरकम बजट वाले सांस्कृतिक दलों को बुलाने के बजाय अबकी बार स्थानीय लोक कलाकार व स्कूल विद्यालयों के बच्चो को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया गया है। इधर, कौतिक को राजकीय मेले का दर्जा दिलाने को प्रतिनिधिमंडल जल्द मुख्यमंत्री से मिलने देहरादून जाएगा। स्याल्दे बिखौती कौतिक में कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन का पूरा पालन किया जाएगा। उधर, नगर पंचायत सभागार में सोमवार को ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती मेला की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया। द्वाराहाट का यह ऐतिहासिक स्याल्दे बिखौती कौतिक 13 अप्रैल से शुरू किया जाएगा। इस मौके पर मेला समिति व नगर पंचायत अध्यक्ष मुकुल साह, उपाध्यक्ष हेम रावत, सचिव नारायण रावत, प्रचार सचिव गोविंद अधिकारी, कोषाध्यक्ष एसडीएम आरके पाडे, गिरीश चौधरी, नरेंद्र अधिकारी, विधायक प्रतिनिधि भूपेंद्र काडपाल, प्रताप बिष्ट आदि मौजूद रहे।

(रिपोर्ट-मनीष नेगी द्वाराहाट)