12.41 ग्राम स्मैक के साथ दो गिरफ्तार

विकासनगर। थाना सेलाकुई पुलिस ने चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों को 12.41 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस लगातार मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है। अभियान के दौरान पुलिस ने गुलफाम पुत्र मुख्तयार निवासी शेखपुरा कदीम थाना कोतवाली देहात जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी जमनपुर सेलाकुई को मेन बाजार सेलाकुई से 6.6 स्मैक के साथ बरामद कर गिरफ्तार किया है। जबकि दूसरे बाइक सवार आरोपी आरोपी शहबाज पुत्र शेरदीन निवासी ग्राम जाटोवाला माजरी से 6.35 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

शेयर करें..