भूकंप से डोला उत्तराखंड, 5.4 थी तीव्रता

देहरादून। उत्तराखंड की धरती एक बार फिर भूकंप के झटकों से डोल उठी। रात 7 बजकर 57 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। पूरा उत्तराखंड भूकंप के झटकों से हिल उठा। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए, लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कहीं लोग अपने पड़ोसियों से तो कहीं फ़ोन पर अपने मित्र रिश्तेदारों से भूकंप के बारे में बात करते नजर आए। अभी उत्तराखंड में 9 नवंबर के भूकंप की दहशत काम भी नहीं हुई थी कि एक हफ्ते के भीतर दूसरे भूकंप से लोगों में हड़कंप मचा रहा। वहीं उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र में शाम 4.25 बजे भूकंप के झटके महसूस हुए। दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। राष्ट्रीय भूकम्प विज्ञान केंद्र के अनुसार रात 7:57 बजे आए भूकंप की तीव्रता 5.4 थी और भूकंप का केंद्र नेपाल में सतह से 50 किमी नीचे था।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!