120 ग्राम स्मैक के साथ आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स ने स्थानीय पुलिस के साथ यूपी से ऊधमसिंह नगर जिले में सप्लाई के लिए लाई जा रही 120 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया है। रविवार को सीओ ओमप्रकाश शर्मा ने कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार शाम एसटीएफ सीओ सुमित पांडे की अगुवाई में किच्छा में संदिग्धों की तलाश की जा रही थी। आदित्य चौक पर पहुंच कर टीम को सूचना मिली कि एक व्यक्ति यूपी से स्मैक की सप्लाई देने ऊधमसिंह नगर आ रहा है। एसटीएफ की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इंटरार्क फैक्ट्री गेट के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी लेने पर उसके पास से 120 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी ने अपना नाम बदन पाल पुत्र अजय पाल निवासी ग्राम खुनक बिनावर जिला बदायूं यूपी बताया। आरोपी ने बताया कि वह स्मैक को बदायूं के आबिद नाम के व्यक्ति से मात्र दो लाख रुपये में खरीद कर लाया है, जबकि अभी मात्र 70 हजार रुपये दिए हैं। बकाया स्मैक बेचकर देना तय हुआ था। पुलिस के अनुसार आरोपी पहले भी कई बार उत्तराखंड में स्मैक की सप्लाई दे चुका है।