12 से 17 सितंबर तक होगा गंगा गाइड कोर्स का प्रशिक्षण
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय की पहल पर गंगा गाइड कोर्स आयोजित किया जा रहा है। गढ़वाल विवि के नमामि गंगे प्रकोष्ठ उमंग और उत्तराखंड राज्य परियोजना प्रबंधक नमामि गंगे के संयुक्त तत्वाधान में 12 सितंबर से 17 सितंबर तक गंगा गाइड कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का भारत सरकार के स्वच्छ गंगा मिशन के सलाहकार जगमोहन गुप्ता बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करेंगे। विवि के डा. सर्वेश उनियाल ने बताया कि इस मौके पर राज्य परियोजना प्रबंधक ग्रुप के अधिकारी और विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वच्छता गंगा मिशन के कार्यकारी निदेशक हिमांशु बडोनी दिल्ली से ऑनलाइन कार्यक्रम में जुड़ेंगे। सप्ताह भर के कार्यक्रम के लिए विश्वविद्यालय द्वारा विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया गया है, जो प्रतिदिन अपने व्याख्यानों से प्रशिक्षणार्थियों को लाभांवित करेंगे। प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को गंगा गाइड के रूप में प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह देश में अपने तरह का पहला गंगा गाइड कोर्स है जिसे विश्वविद्यालय की पहल पर आयोजित किया जा रहा है। इस पहल के लिए गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने उमंग को बधाई प्रदान की है।