12 साल से खस्ताहाल निनूस मोटर मार्ग का नहीं हुआ सुधारीकरण

विकासनगर। तहसील क्षेत्र अंतर्गत निनूस मोटर मार्ग विभागीय उपेक्षा के चलते खस्ताहाल बना हुआ है। ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता को ज्ञापन प्रेषित कर जल्द सड़क सुधारीकरण और डामरीकरण की मांग की है। ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि बारह साल से निनूस मोटर का सुधारीकरण और डामरीकरण नहीं हुआ है, जिससे खस्ताहाल मार्ग पर ग्रामीणों को हर दिन जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ता है। जर्जर मार्ग पर ग्रामीणों को नगदी फसलों का ढुलान करने में भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क किनारे जगह जगह खाई बनी हुई है, जिससे लोडर वाहन चलाना जोखिम भरा साबित होता है। ग्रामीण रामचंद्र जोशी, नरेंद्र जोशी, राकेश जोशी, भागीराम, लायक राम, कृपाराम आदि ने प्रमुख अभियंता से जल्द सड़क सुधारीकरण की मांग की है। उधर, लोनिवि के सहायक अभियंता सुरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि निनूस मोटर मार्ग के तीन किमी हिस्से के डामरीकरण का टेंडर हो चुका है। बजट मिलने पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।


Exit mobile version